Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : अकबरनगर और नाथनगर थानेदार के विरुद्ध वारंट जारी

ByKumar Aditya

जुलाई 17, 2024
Police call jpeg

भागलपुर : पीड़ित के आवेदन को फेंकने। घर में जबरन घुसकर इधर उधर जांच करने। युवती और उसके भाई के साथ मारपीट के साथ ही धमकाने के आरोप में कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने नाथनगर थानेदार राजीव रंजन, उसी थाना के तत्कालीन एसआई और वर्तमान में अकबरनगर थानेदार रोहित रितेश, सिपाही सुधीर,रामविलास और सुबोध के विरुद्ध शिकायत मिलने पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए उन सभी के विरुद्ध जमानती वारंट जारी किया है।घटना को लेकर नाथनगर की रहने वाली युवती नेहा कुमारी ने सीजेएम कोर्ट में शिकायत की थी।