जिलाधिकारी ने श्रावणी मेला की तैयारियों का लिया जायजा,18 तक सभी काम पूरा कर लेने का दिया निर्देश
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का विधिवत उद्घाटन 22 जुलाई को होना है। मेला की तैयारी में जुटे विभागों द्वारा किये गये कार्यों का निरीक्षण करने मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी सुल्तानगंज पहुंचे। उन्होंने जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं अभियंताओं के साथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान सबसे पहले उन्होंने धांधी बेलारी स्थित रेन शेल्टर, टेंट सिटी, मेडिकल कैंप, नियंत्रण कक्ष सहित कच्ची कांवरिया पथ की तैयारी का निरीक्षण किया। यहां संबंधित पदाधिकारी को सभी काम 18 जुलाई तक पूरा करने के निर्देश भी दिए। यहां से वापसी के क्रम में नमामि गंगे घाट का भी निरीक्षण किया। इसके बाद सभी विभाग के अधिकारियों के साथ नगर परिषद के सभागार में समीक्षा बैठक की। धांधी-बेलारी में बन रहे टेंट सिटी, रेन शेल्टर, पार्किंग स्थल, बैरियर और कच्ची कांवरिया सड़क पर डाले जा रहे बालू कार्य का निरीक्षण किया। डीएम ने निर्देश दिया कि इस पथ पर लगातार पानी का छिड़काव होता रहे। डीएम ने मेला के दौरान स्वच्छता को बनाए रखने के लिए चार पालियों में सफाई कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला के अवसर पर मोबाइल एप जारी किया जाएगा। जिसमें सभी तरह की जानकारी दी जाएगी।
1200 पुलिस जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था
सभागार में बैठक में बताया कि इस बार मेला में 1200 पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी। सभी विभाग अच्छे कार्य की सूचना उपलब्ध कराएं। शहर में कोई भी नाला खुला नहीं रहे। सभी नालों पर ढक्कन डालने की जिम्मेदारी नगर परिषद को देते हुए 18 जुलाई तक पूरा करने का निर्देश दिया गया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.