नालंदा में ड्रग्स के ओवरडोज से युवक की मौत, परिजन ने कहा- ‘इंजेक्शन देकर मार डाला’
बिहार में एक बार फिर से ब्राउन शुगर का कारोबार तेजी से फैल रहा है, जिसका एक व्यापक असर नालंदा जिले में भी देखने को मिल रहा है. ताजा मामला जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां ड्रग्स ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई है. घटना के बाद से इलाके में गमगीन माहौल है।
ड्रग्स ओवरडोज से मौत: मिली जानकारी के अनुसार, जिले में एक युवक की ड्रग्स ओवरडोज से मौत होने की बात सामने आ रही है. जबकि परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया हैं. मृतक की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय मोहल्ला निवासी गुरुदेव पासवान के 22 वर्षीय पुत्र टुनटुन पासवान के रूप में हुई है।
‘इंजेक्शन देकर मार डाला’: मृतक के परिजनों का आरोप है कि टुनटुन पासवान को दोस्तों ने ही ड्रग्स का इंजेक्शन देकर मारा था. जब वह बेहोश हुआ तो दोस्त छोड़कर भाग निकला. इसके बाद किसी एक दोस्त ने पहले उसे पावापुरी विम्स हॉस्पिटल में फिर निजी क्लीनिक में भर्ती कराने पहुंचा. लेकिन किसी ने युवक को एडमिट नहीं लिया और डॉक्टरों ने मृत बताकर उसे भेज दिया।
CCTV को खंगाला जा रहा : जिसके बाद दोस्तों ने परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने युवक को बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने भी उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. चारों तरफ चीख-पुकार सुनाई देने लगी. सीसीटीवी वीडियो में भी देखा जा सकता है कि मृतक के दोस्त भी ड्रग्स लेकर सदर अस्पताल पहुंचे हुए थे।
“एक युवक की मौत की सूचना मिली है. सूचना मिलते ही मौके पर टीम भेजकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल लिखित आवेदन मिलने का इंतजार है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.” – नारद मुनि, दीपनगर थाना अध्यक्ष
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.