Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रेल डीएसपी मनीष आनंद ने श्रावणी मेला को लेकर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

IMG 20240717 WA0108 jpg

भागलपुर : सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में श्रावणी मेला को लेकर सिनियर डीएसपी मनीष आनंद ने रेलवे स्टेशन का निरक्षण कर जायजा लिया।इस दौरान रेलवे विभाग के सिनियर डीएसपी मनीष आनंद ने मिडिया को बताया कि श्रावणी मेला को लेकर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का निरक्षण कर जायजा लिया गया है।

जो इसबार श्रावणी मेला के लिए रेल सुरक्षा बल, रेल महिला सुरक्षा बल की तैनाती करते हुए सीसीटीवी कैमरे, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, प्रयाप्त मात्रा में शौचालय की व्यवस्था की तैयारी कि जा रहीं हैं, कांवरियों को 24 घंटा सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरे , डाग इस्कायट, की व्यवस्था की जाएगी कि बात कही| इस दौरान आरपीएफ व जीआरपीएफ के पुलिस कर्मी मौजूद थे|