मनीष कश्यप पहुंचा बिहार, समर्थकों ने किया फूलों की बारिश, भारी सुरक्षा तैनात
अभी अभी इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि तमिलनाडु फर्जी वीडियो प्रकरण में गिरफ्तार मनीष कश्यप अर्थात खुद को सन ऑफ बिहार कहने वाला युटयुबर्स थोड़ी देर के बाद बिहार पहुंचने वाला है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार मनीष कश्यप को सप्त क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से बिहार लाया जा रहा है. थोड़ी देर में यह ट्रेन बेतिया पहुंचने वाली है. बताया जाता है कि एक पुराने मामले में आज बेतिया कोर्ट में मनीष कश्यप की पेशी होनी है. 4 सुनवाई के दौरान ऊंट द्वारा बार-बार मनीष कश्यप को बिहार लाने के लिए कहा जा रहा था लेकिन कुछ कारण से तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को बिहार लाने में असमर्थ थी।
त्रिपुरारी कुमार तिवारी उर्फ़ मनीष कश्यप बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले है. वो बिहार में यू-ट्यूब और फ़ेसबुक पर काफ़ी चर्चित हैं. मनीष कश्यप पर झूठी और भ्रामक ख़बरों को फैलाने का आरोप लगा तो वो काफ़ी दिनों तक फ़रार रहे.उसके बाद बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने उनके बैंक खातों को सील कर दिया.पुलिस के मुताबिक़ उनके बैक़ खातों में 42 लाख़ से ज़्यादा रकम जमा थी।
बिहार पुलिस ने मनीष कश्यप के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया और फिर एक मामले में कोर्ट ने उनके घर की कुर्की के आदेश दिए.इसके बाद मनीष कश्यप ने शनिवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई के मुताबिक़, मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारी मज़दूरों के साथ हिंसा के बहुत सारे झूठे वीडियो बनाने और फ़ेक इंटरव्यू करने का आरोप है।
मनीष के ख़िलाफ़ तमिलनाडु पुलिस ने छह और बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने तीन मामले दर्ज किए हैं.मनीष कश्यप ने अपने वीडियो में तमिलनाडु के डीजीपी तक के बयान को फ़र्जी बयान बताया था.उन्होंने बिहार पुलिस और बिहार सरकार, ख़ासकर उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तक को चुनौती दी थी।
मनीष कश्यप पर एक गंभीर आरोप यह है कि उन्होंने पटना के बंगाली टोले में दो लोगों से घायल होने का नाटक कराया और वीडियो बनवाया.छह मार्च को बनाए गए इस वीडियो में दोनों को तमिलनाडु में हिंसा का शिकार बताया गया.मनीष कश्यप ने इसी महीने यानी 8 मार्च को इस वीडियो को अपने एक साथी के यू-ट्यूब से पोस्ट करवाया और फिर उसे ख़ुद शेयर किया.इस वीडियो पर एक मोबाइल नंबर देकर मनीष ने दावा किया था कि ये लोग तमिलनाडु में हिंसा के शिकार हुए हैं।
बिहार पुलिस की ईओयू (आर्थिक अपराध शाखा) एसपी सुशील कुमार के मुताबिक़, “हमने मोबाइल नंबर को ट्रैक किया तो पता चला कि जिन्हें बिहारी मज़दूर बताया गया वे छोटे-छोटे यू-ट्यूबर हैं. इस मामले में मनीष कश्यप, वीडियो बनाने वाले और दोनों एक्टिंग करने वालों यानी कुल चार लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है.”
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.