Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दुबई की प्रिंसेस ने इंस्टा पर तलाक दिया

Shaikha mahra scaled

दुबई, एजेंसी। दुबई के शासक मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी शेखा माहरा बिन्त ने अपने पति शेख माना को इंस्टाग्राम पर तलाक दे दिया। प्रिंसेस माहरा ने शेख माना को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है। साथ ही पति के साथ पोस्ट की सारी तस्वीरों को भी हटा लिया है।

30 साल की शेखा माहरा ने पिछले साल मई में अपने से चार साल छोटे शेख माना के साथ शादी की थी। शेख माना एक उद्यमी है, जिनकी कई सारी कंपनियां हैं। हालांकि, कुछ लोगों ने दावा किया है कि शेखा माहरा ने तलाक नहीं दिया है। उनका अकाउंट हैक हो गया है। वही, माहरा के इस पोस्ट पर कई यूजर ने उनका समर्थन भी किया है। एक यूजर ने लिखा है, राजकुमारी शेखा माहरा के साहस और बहादुरी को सलाम।

https://www.instagram.com/p/C9fXKgCS5_O/?igsh=MWZmcnd5emp5c3Jxeg==

सोशल मीडिया से हटाई निकाह की फोटो

दुबई की राजकुमारी ने पति को तलाक देने के बाद ही उनको सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अनफॉलो कर दिया है। उन्होंने इस दौरान अपनी निकाह की तस्वीरों को भी हटा दिया है। उनके पति की तरफ से भी तक तलाक पर कोई बयान नहीं आया है।

दुबई के शासक की बेटी हैं महरा

आपको बता दें कि शेखा माहरा दुबई के सबसे ताकतवर परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वह दुबई के प्रधानमंत्री व शासक मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी हैं। वह यूएई में महिला सशक्तिकरण के लिए काम करती हैं। माहरा ने अंतरराष्ट्रीय संबंध में यूके की एक यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।