बंगला सावन की हूई शुरुआत, बोलबम के नारों से गूंज उठा सुलतानगंज
सुल्तानगंज : अजगैवीनाथ धाम क्षेत्र का नजारा बांग्ला सावन के शुभारंभ के साथ ही बदल गया है। शांत रहने वाला इस क्षेत्र में हर तरफ चहल पहल दिखने लगी है। रात हो या दिन हर समय भगवाधारी कांवरियों के जत्थे और बोल बम की गूंज सन्नाटे को तोड़ रहा है। श्रावणी मेला के दस्तक दिए जाने के पूर्व ही अजगैवीनाथ धाम सहित कांवरिया मार्ग केसरिया मय होने लगा है।
रेलवे स्टेशन से लेकर गंगा घाट तक कांवरियों की टोली आती-जाती दिखने लगी है। दिन में उमस भरी गर्मी से कांवरिया परेशान रहे। कांवरिया मार्ग में जगह जगह पेड़ के नीचे छांव में बैठकर समय बिताते देखा गया।ोलकाता के कांवरिया मोहन सरकार, राजू राजवंशी ने बताया कि अभी कांवरिया हित के लिए किए जाने वाला कार्य लगता है पूरा नहीं हुआ है। पक्की कांवरिया पथ पर किए गए उजला पेंट पैदल चलने में राहत देती है। लेकिन कच्ची कांवरिया पथ पर धूप में बालू काफी गर्म हो जाता है। जिससे चलने में परेशानी हो रही है। इस पर पानी देने की आवश्यकता है। पार्किंग स्थल, उद्घाटन मंच के कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.