Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नीट-यूजी प्रश्नपत्र लीक मामला : पटना एम्स के तीन छात्रों से पूछताछ

ByKumar Aditya

जुलाई 18, 2024
Cbi neet 1 jpeg

नयी दिल्ली: 18 जुलाई – केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) प्रश्नपत्र लीक मामले में एम्स पटना के तीन छात्रों से पूछताछ की है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।जिन छात्रों से पूछताछ की गई है, उनके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

नीट पेपर लीक मामले में बुधवार यानी 17 जुलाई की रात पटना एम्स के तीन डॉक्टरों को सीबीआई टीम हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। तीनों 2021 बैच के स्टूडेंट बताए जा रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों से खबर है कि तीनों के रूम को भी सीबीआई ने सील कर दिया है और तीनों के लैपटॉप और मोबाइल भी जब्त कर सीबीआई अपने साथ ले गई है।

परीक्षा माफियाओं ने इन लोगों से करवाया था पेपर सॉल्व 

आपको बता दें कि सीबीआई को शक है कि परीक्षा माफियाओं ने इन लोगों से पेपर सॉल्व करवाया था। इसके बाद अभ्यर्थियों को रटने के लिए दिया था। इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के ट्रक से पेपर चुराने वाले इंजीनियर को पटना से गिरफ्तार किया था। साथ में पुलिस ने उसके एक अन्य साथी को भी पकड़ा था। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी की पहचान पंकज कुमार और राजू सिंह के रूप में हुई  है।