CM मोहन यादव की बड़ी घोषणा- शहीद के परिवार को मिलने वाली राशि माता पिता और पत्नी में बराबर बंटेगी
एमपी सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने बड़ी घोषणा की है। यहा घोषणा शहीद जवान के परिवार को लेकर की गई है। मोहन सरकार ने स्मृति सिंह मामले को देखते हुए इस निर्णय को लिया है, जिससे की शहीद जवान के परिवार को मिलने वाली राशि पर कोई विवाद खड़ा न हो। इसे देखते हुए सीएम मोहन ने पिछले दिन राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में इसकी घोषणा की है।
इसे लेकर सीएम मोहन ने अपने सोशल मीडिया हेंडल से पोस्ट कर जानकारी शेयर भी की है। इस पोस्ट में सीएम मोहन ने कहा है कि हमने तय किया है कि प्रदेश के किसी भी जवान के शहीद होने पर दी जाने वाली राशि में 50 % पत्नी को और 50 % माता-पिता को दी जाएगी।
मेगा पुलिस भर्ती
इसके अलावा सीएम मोहन ने घोषणा की है कि मध्य प्रदेश में 7 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों की भर्ती की जाएगी। यह भर्ती एक साल के अंदर की जाएगी। जिससे बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन होगा। इस बार जारी हुए बजट में पुलिस विभाग के लिए 10 हजार 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट का प्रावधान किया गया है।
हमारे पुलिस के जवान प्रदेश में कानून व्यवस्था और समाज में शांति को बनाये रखने के लिए दिन-रात कार्य करते हैं। मध्यप्रदेश सरकार भी निरंतर पुलिस के जवानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। #DrMohanYadav#CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/lRBjI4eb8l
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 18, 2024
पुलिस वालों के लिए 25 हजार आवास
एमपी में पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए 25000 आवास तैयार किए जा रहे हैं। जिससे पुलिस विभाग को आवास में सहायता और बेहतर सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस बैंड के लिए भी व्यवस्था की जाएगी। इन जरूरी निर्णयों की सीएम मोहन ने जानकारी दी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.