भागलपुर के सुल्तानगंज से पटना तक गंगा में बनेगा जहाज चैनल
भागलपुर : भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने 3.17 करोड़ से गंगा में सुल्तानगंज से बाढ़ (पटना) तक 142 किमी लंबे फेयरवे (जहाज चैनल) का मेंटेनेंस होगा। आईडब्ल्यूएआई दो फेज में मेंटेनेंस का काम कराएगा।
पहले चरण में सुल्तानगंज से महेंद्रपुर और दूसरे में महेंद्रपुर से बाढ़ तक काम होगा। तीन साल में जहाज चैनल बनकर तैयार होगा। इससे क्रूज व कार्गो के आने-जाने में सुविधा होगी। जलमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि वर्ल्ड बैंक से मिले 158 करोड़ से जलमार्ग-1 में जहाज चैनल बनाया जा रहा है। आईडब्ल्यूएआई दिल्ली मुख्यालय ने निविदा निकाली है। ठेका एजेंसी दिल्ली से ही फाइनल होगी।
टेंडर ऑनलाइन स्वीकृत होने के बाद 25 जुलाई को टेक्निकल टेंडर खोला जाएगा। निदेशक एलके रजक ने कहा कि फेयरवे मेंटेनेंस रूटीन वर्क है। टेंडर का काम मुख्यालय स्तर से होता है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.