विपक्ष का प्रतिरोध मार्च : बैरिकेडिंग को तोड़कर निकले प्रदर्शनकारी
पटना : इंडिया गठबंधन की तरफ से आज यानी 20 जुलाई को मौजूदा बिहार सरकार के कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया। इंडिया ब्लॉक ने प्रतिरोध मार्च के दौरान इनकम टैक्स चौराहे पर पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए बैरिकेडिंग को तोड़कर मार्च को आगे निकाला। प्रतिरोध मार्च में इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल राजद, कांग्रेस, सीपीआई (एमएल), लेफ्ट और वीआईपी पार्टी सभी के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राजद और कांग्रेस के महिला विंग के नेता कार्यकर्ता भी प्रतिरोध मार्च में सरकार के खिलाफ कर रही है नारेबाजी। प्रदर्शन में मौजूद रहे कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि बिहार की सरकार गरीबों के खिलाफ है। महंगाई सर चढ़कर कर बोल रहा है। शकील अहमद खान ने कहा कि बिहार विधानसभा के सत्र के दौरान भी हमलोग उठाएंगे और ऐसा आवाज उठाएंगे कि सरकार का कान का पर्दा फट जाएगा। सरकार को इस गद्दी से उतार कर फेंकना है और बिहार को खुशहाली की ओर लेकर जाना है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.