Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : गिरगिट वाला खाना खाकर बच्चे बिमार

ByKumar Aditya

जुलाई 20, 2024
20240720 170301 jpg

प्राथमिक विद्यालय मसुदनपुर में भोजन खाने पर 12 बच्चे बेहोश, ग्रामीण ने स्कूल में किया हंगामा जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार दास सभी बच्चों को एबुलेंस से ईलाज के लिए शाहकुण्ड रेफरल अस्पताल भेजा

भागलपुर : सुलतानगंज प्रखण्ड के कुमैठा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मसुदनपुर में खाना में गीरगीट चले जाने पर एनजीओ के द्वारा स्कुली बच्चों को खाना खिलाने पर बारह बच्चे बेहोश होने पर यह जानकारी शिक्षक के द्वारा अभीवाक एंव ग्रामीणों मिलने पर अभीवाक एंव ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। तभी जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार दास मौके पर पहुंचकर एबुलेंस की व्यवस्था करते हुए सभी बच्चों को बारी बारी से शाहकुण्ड रेफरल अस्पताल ईलाज के लाया गया। डाक्टर ने सभी बच्चों का ईलाज करने पर सभी बच्चे शकुशल होने की बात जिला परिषद अरुण कुमार दास के द्वारा बताई जा रहीं हैं।