BusinessTrending

JIO-Airtel की मनमानी! अब नहीं चलेगी, TATA ने संभाली BSNL की बागड़ोर, मिलेंगे सस्ते रिचार्ज प्लान

जब से प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान को महंगा किया है, तब से बीएसएनएल-BSNL के न्यारे-व्यारे हो गए हैं. 3 जुलाई 2024 को प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Jio, Airtel और VI  ने अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया था. जिसके बाद लाखों यूजर भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL से जुड़े है. और यह सिलसिला चलता जा रहा है. लोग Airtel और JIO को छोड़कर बीएसएनल में अपनी सिम को पोर्ट कर रहे हैं. क्योंकि बीएसएनल यूजर्स को सस्ता रिचार्ज प्लान दे रहा है.

इसी बीच BSNL और TATA को लेकर बड़ी खबर इंटरनेट पर चल रही है. यह खबर एक मोबाइल सिम इस्तेमाल करने वाले यूजर के लिए अच्छी खबर हो सकती है. चलिए एक बार इस पूरी रिपोर्ट पर नजर डालते हैं.

BSNL TATA DEAL

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल से जुड़ने वाले यूजर्स के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL के बीच बाद समझौता हुआ है. बताया जा रहा है कि टाटा और बीएसएनएल के बीच 15,000 करोड रुपए की डील हुई है. यह डील BSNL की सेवाओं में सुधार करने तथा भारत के सभी क्षेत्रों में फास्ट इंटरनेट पहुंचने के लिए की गई है. जहां पर एक तरफ एयरटेल और जियो ने पूरे टेलीकॉम सेक्टर में कब्जा कर रखा है, वहीं अब बीएसएनल मजबूती से पूरे देश में अपनी सेवाओं पहुचाने के लिए प्रयास कर रहा है.

टाटा और बीएसएनएल डील का लक्ष्य

एयरटेल और जिओ के रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद बीएसएनएल और टाटा ने हाथ मिला लिया है. दोनों कंपनियों के बीच 15000 करोड रुपए का समझौता हुआ है, जिसमें बीएसएनएल की सेवाओं को चुस्त दुरुस्त किया जाएगा. TCS और BSNL मिलकर भारत के करीब 1000 गांव में 4G इंटरनेट सर्विस शुरू करेंगे.

Jio, Airtel की बढ़ी टेंशन

धीरे-धीरे अब BSNL मजबूत होता जा रहा है. ऐसे में अब जियो और एयरटेल की टेंशन बढ़ रही है. क्योंकि एयरटेल और जीओ ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जो की पूरे भारत में 4G इंटरनेट सर्विस पहुंच रही है. अगर भारत में बीएसएनल अपनी सेवाओं में सुधार करता है और सस्ते रिचार्ज प्लान उपलब्ध करवाता है, तो यह तय है कि लोग एयरटेल और जिओ को छोड़कर बीएसएनल का इस्तेमाल करने लगेंगे.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास