Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गुरू पूर्णिमा के दिन TMBU में छात्रों पर लाठीचार्ज

ByKumar Aditya

जुलाई 21, 2024
Screenshot 20240721 153723 Gallery scaled

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने टीएमबीयू में किया उग्र आंदोलन, छात्र और पुलीस में हुई हाथापाई । आंदोलन कर रहे छात्रों पर किया लाठीचार्ज, दर्जन भर छात्र को लिया हिरासत में

भागलपुर :  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रा के साथ हुई मारपीट मामले को लेकर तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गया मालूम हो कि छात्र नेता गुरु शिष्य परंपरा पर आधारित कार्यक्रम में कुलपति से पिटाई करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पहुंचे थे। इसी बीच छात्र परिषद के कार्यकर्ता उग्र हो गए और पुलिस और छात्र कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गया इस दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया जिसके बाद पुलिस ने विद्यार्थी परिषद के एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर एससी एसटी थाना ले जाया जा रहा है। इस घटना में कई लोगों को आंशिक रूप से चोट लगी है हिरासत में लिए गए शिवसागर कुमार, गौतम साहू, कुणाल पांडे, रोहित, हैप्पी आनंद, दीपा समेत एक दर्जन से अधिक छात्र छात्रा शामिल है।

मालूम हो कि बीते दिनों हॉस्टल की मांग को लेकर मदन अहिल्या कॉलेज में विद्यार्थी परिषद के छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी दौरान कालेज के स्टाफ ने थप्पड़ जड़ दिया था जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया था। थप्पड़ जड़ने वाले एवं कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई को मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। इसके बाद प्रदर्शन करते हुए गुरु शिष्य परंपरा पर आधारित कार्यक्रम में छात्र परिषद के कार्यकर्ता पहुंच गए और वहां पर जमकर नारेबाजी करने लगे इसके बाद पुलिस और कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए इस दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज की गई। कार्यक्रम के दौरान कई सामान टूट गए हैं फिलहाल पुलिस आक्रोशित छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।