साईबर अपराधियों को पांच हजार में बेच देते थे खाता, गया से गिरफ्तार
गया पुलिस की साइबर ब्रांच साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। साइबर ब्रांच अलग अलग इलाकों में साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है और ठगों को गिरफ्तार कर रही है। गया साइबर पुलिस ने लाखों रूपये के अवैध निकासी और ट्रांजेक्शन मामले में एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
मामले को लेकर साइबर उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष साक्षी राय ने रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि मार्च महीने में एक व्यक्ति ने अपने खाता से करीब सवा पांच लाख रूपये की अवैध निकासी का मामला दर्ज कराया था। मामले को देखते हुए एक टीम गठित कर अनुसंधान शुरू की गई। अनुसंधान के अनुसार पुलिस ने यह पता लगाने में सफलता हासिल कर ली कि अवैध निकासी कर रूपये किस खाता में ट्रांसफर किया गया है। पुलिस ने जानकारी इकठ्ठा कर खाताधारक का पता लगाया और फिर उसे रोहतास के शिवसागर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि वह अपना खाता एटीएम के साथ महज पांच हजार रूपये में बेचते थे जिसके माध्यम से फिर साइबर ठग लोगों को अपना निशाना बनाते थे। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस को अन्य आरोपियों के बारे में भी पता चला है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.