मांझी की मांग से बढ़ी भाजपा जदयू की टेंशन
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रदेश में अभी से सियासत तेज हो गई है। विपक्षी दल को छोड़िए NDA के अंदर ही सियासी घमासान शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने सीट बंटवारे को लेकर सब कुछ क्लियर कर दिया है। मांझी की इस मांग से बीजेपी और जेडीयू की टेंशन बढ़ सकती है।
25 सीटों से कम पर नहीं मानेंगे: मांझी
जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने साफ-साफ कह दिया है कि उनकी पार्टी 2025 के विधानसभा चुनाव में 25 सीट से कम पर नहीं मानेगी। जीतन राम मांझी ने एक और दावा करते हुए कहा कि हमारी तैयारी तो 70 से 100 सीटों पर है।
उन्होंने कहा कि 2015 में भी हमारी पार्टी ने 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था। 25 सीटों में 4 पर हमने बीजेपी के सिम्बल पर चुनाव लड़ा था। मांझी ने कहा कि इस बार भी हम 25 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हम बाकी सीटों पर सहयोगी पार्टी की सहायता करेंगे।
सभी जिलों में हमारी मजबूत उपस्थिति: मांझी
जीतन राम मांझी ने कहा कि हमारी पार्टी का संगठन पूरे बिहार में मौजूद है। सभी जिले में हमारे कार्यकर्ता मजबूती से काम कर रहे हैं। इस लोकसभा चुनाव परिणाम में ये दिखा भी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हमलोगों ने अपने सहयोगी दलों को सभी सीटों पर हरसंभव मदद की।
जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर भी साधा था निशाना
जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार कहते थे कि न पैसा है, न कौड़ी है, पार्टी कैसे चलाएगा। लेकिन देखिए अब हमारी पार्टी दौड़ रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.