Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना समेत इन 10 जिलों में भीषण गर्मी के साथ हीट वेव की चेतावनी

BySumit ZaaDav

जून 14, 2023
GridArt 20230610 120600346

बिहार में 2 दिन पूर्व मानसून ने दस्तक दे दिया है, लेकिन अभी भी आधा बिहार भीषण गर्मी की चपेट में है. मौसम विभाग की ओर से बुधवार को उत्तर बिहार के 19 जिले में एक-दो स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा तो वहीं उत्तर-पूर्व बिहार के 2-3 जिलों में भारी वर्षा का भी अनुमान है. इनमें किशनगंज, सुपौल,अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार जिले में मध्यम स्तर की वर्षा या भारी बर्षा के साथ वज्रपात का भी पूर्वानुमान है।

उत्तर-मध्य बिहार के मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर या वैशाली जिले में भी बहुत हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है इन जिलों में भी एक दो स्थानों पर वज्रपात की संभावना है।

मौसम विभाग ने बुधवार को उत्तर-पश्चिम बिहार के भी जिलों में हल्की वर्षा की चेतावनी दी है इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण,गोपालगंज,सारण और सीवान जिला शामिल हैं. वहीं दक्षिण बिहार में फिलहाल राहत मिलने वाली नहीं है।

GridArt 20230610 120600346

दक्षिण बिहार के सभी 19 जिलों में कहीं भी वर्षा नहीं होने और कड़ी धूप के साथ अधिक तापमान रहने का पूर्वानुमान है. दक्षिण बिहार में राजधानी पटना समेत 10 जिलों में हीटवेव के साथ भीषण गर्मी, लू की चेतावनी दी है. इनमें पटना के अलावा औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, गया, नालंदा, नवादा शेखपुरा और जमुई जिले शामिल हैं. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बिहार में अगले 5 दिनों तक वर्षा का कोई पूर्वानुमान नहीं है, जबकि तापमान में 1 से 2 डिग्री की कमी या वृद्धि देखी जा सकती है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *