Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भैंस को चारा देने निकले थे, कैमूर में करंट की चपेट में आने से वार्ड सदस्य की मौत

GridArt 20240722 154331207 jpg

बिहार के कैमूर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के मामादेव गांव में करंट की चपेट में आने से वार्ड सदस्य की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मौके पर पहुंची मोहनिया पुलिस: वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोहनिया थाना की पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. मृत वार्ड सदस्य की पहचान मामादेव गांव निवासी योगेंद्र कुशवाहा के रूप में हुई है।

भैंस को चारा देने निकले थे: मिली जानकारी के अनुसार, योगेंद्र कुशवाहा आज सोमवार सुबह अपनी भैंस को चारा देने के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची मोहनिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया।

सराकर से मुआवजे की मांग: वहीं, मामले को लेकर जानकारी देते हुए मोहनिया थानाध्यक्ष ने बताया कि मोहनिया थाना अंतर्गत मामा देव गांव में एक वार्ड सदस्य की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है. वहीं, जिला पार्षद गीता पासी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की यह घटना दुखद है. मैं सरकार से मांग करती हूं कि उनके परिजन को सरकार की तरफ से मुआवजे की राशि मिलनी चाहिए।

अररिया में मोहर्रम के दौरान हादसा: बता दें कि बिहार में करंट लगने से मौत की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अभी कुछ दिन पहले ही अररिया में मौहर्रम पर ताजिया निकालने के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. जहां लगभग 16 लोग करंट लगने की वजह से झुलस गए थे. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।