Budget 2024: वित्त मंत्री ने STT टैक्स को लेकर किया बड़ा ऐलान, तो धड़ाम हुआ शेयर बाजार-निफ्टी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया। बजट में सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स यानी एसटीटी को लेकर बड़ा ऐलान किया गया। इस ऐलान के बाद शेयर बाजार धड़ाम हो गया जबकि निफ्टी करीब 400 अंक फिसल गया।
बजट में फ्यूचर एंड ऑप्शन को लेकर सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स की दर बढ़ाकर 0.02 प्रतिशत कर दिया गया। जबकि ऑप्शन पर यही दर बढ़ाकर 0.1 प्रतिशत कर दी गई। आइये इसे एक उदाहरण के जरिए समझते हैं।
मान लीजिए आपने शेयर बाजार में 100 रुपये का ट्रांजैक्शन किया। इस पर पहले 6.25 पैसे का एसटीटी लगता था। अब इसे बढ़ाकर 0.10 प्रतिशत कर दिया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप 100 रुपये का ऑप्शन बेचते हैं तो 10 पैसे का एसटीटी लगेगा। वहीं फ्यूचर बेचने पर पहले 0.0125 प्रतिशत टैक्स लगता था। मतलब अगर आपने 100 रुपये का फ्यूचर बेचा है तो 1.25 पैसे का टैक्स लगता था। अब इसे बढ़ाकर 0.02 प्रतिशत किया गया है। ऐसे में अब 100 रुपये का फ्यूचर बेचने पर 2 पैसे का सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स लगेगा।
आज शेयर बाजार की शुरुआत ग्रीन जोन में हुई थी। इसके अलावा सरकार कंपनियों के शेयरों में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी। हालांकि यह तेजी काफी देर तक टिक नहीं पाई। जैसे-जैसे बजट में घोषणाएं होती गई सेंसेक्स और निफ्टी रेड जोन में चले गए। इसके साथ ही सरकार ने लाॅन्ग टर्म कैपिटेल गेन टैक्स बढ़कर 12.50 प्रतिशत हो गया जो कि पहले 10 फीसदी था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.