IND Vs SL: क्या प्रैक्टिस सेशन में नए कोच और हार्दिक पांड्या के बीच हो गया मतभेद? जानें पूरा मामला
भारतीय टीम फिलहाल श्रीलंका के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहले दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का आगाज होगा। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा। इसको लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नए हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में 23 जुलाई को पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। इस प्रैक्टिस सेशन से अब खबर सामने निकलकर आ रही है कि हार्दिक पांड्या और टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर के बीच बाउंड्री को लेकर कुछ मतभेद हुआ।
क्या था पूरा मामला?
प्रैक्टिस सेशन के दौरान हार्दिक पांड्या ने नए सहायक कोच अभिषेक नायर की निगरानी में बल्लेबाजी की। प्रैक्टिस के दौरान पांड्या ने प्वाइंट्स की दिशा में एक शॉट खेला। जिसके बाद हार्दिक ने दावा किया की ये चौका है। लेकिन हार्दिक की बात पर असहमति जताते हुए अभिषेक नायर ने कहा कि नहीं ये बाउंड्री नहीं है मैंने वहां फील्डर रखा था। जब हार्दिक ने फील्डर के बारे में पूछा तो नायर ने रेवस्पोर्ट्स के पत्रकार की तरफ इशारा किया जो उस क्षेत्र में खड़ा था। जिसके बाद हार्दिक और अभिषेक इस बात पर हंसने लगे।
Currently India's best wicket keeper batsman in white ball cricket and captain of Rajasthan Royals Sanju Samson along with Hardik Pandya arrives for the first training session 🔥 pic.twitter.com/1R031sArBU
— Cric Rosh 💙 (@Jab_ImetSanju) July 23, 2024
हार्दिक को नहीं मिली कप्तानी
श्रीलंका दौरे को लेकर टीम इंडिया का ऐलान होने से पहले सभी को लग रहा था कि हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का कप्तान बनाया जाएगा, क्योंकि हार्दिक टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के उपकप्तान थे और उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा था। लेकिन टीम का ऐलान होने के बाद पता चला कि टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है। हार्दिक के कप्तान न बनने का कारण उनकी फिटनेस को बताया गया।
Someone was crying everywhere after getting sacked in IPL after underperforming
Then there is Chad Hardik Pandya who got betrayed by BCCI and still having smile on his face@hardikpandya7 your every fan
(including me) needs alpha mindset like you idolo— Crx3r 🤴🏾 (@lmao_crx3r) July 22, 2024
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.