350 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला: JDU MLC राधाचरण सेठ पर ED का शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति जब्त
ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की अपीलीय प्राधिकार (एडजुकेटिंग ऑथिरिटी) ने एमएलसी राधाचरण सेठ और ब्रॉडसन्स कंपनी के महाप्रबंधक अशोक कुमार गुप्ता की दो संपत्तियों को अंतिम रूप से जब्त करने का आदेश जारी कर दिया है। इसमें दिल्ली के पास गाजियाबाद में मौजूद एमएसडी पब्लिक स्कूल औ अगला लेख मनाली में मौजूद इंटर कॉन्टिनेंटल रिसॉर्ट शामिल है।
स्कूल की पूरी जमीन और भवन समेत अन्य सभी परिसंपत्तियां दोनों राधाचरण सेठ और अशोक कुमार गुप्ता के नाम पर हैं। जबकि मनाली वाला रिसॉर्ट सिर्फ राधाचरण सेठ के नाम से है। इस बेहद ही भव्य रिसॉर्ट की कीमत 30 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है। हालांकि, इसका बाजार मूल्य इससे कई गुणा अधिक है। स्कूल के भवन और जमीन की कीमत भी करोड़ों में बताई जा रही है।
बिहार में बालू के अवैध खनन और माफियागिरी की बदौलत 350 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व चोरी की बात सामने आई है। ईडी के स्तर से इस मामले की जांच में यह खुलासा हुआ था। इस पूरे गोरखधंधे में ब्रॉडसन्स कंपनी और इसके निदेशकों का नाम प्रमुखता से सामने आया था।
इस कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी एमएलसी राधा चरण सेठ की है। जबकि अशोक कुमार गुप्ता इसके एमडी थे। इन दोनों के अलावा अन्य आरोपियों मसलन सुभाष यादव समेत अन्य के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी करके काली कमाई से बनाई गई इनकी चल-अचल संपत्तियों को जब्त किया था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.