‘भारतीय क्रिकेट टीम आए पाकिस्तान, हम अच्छे लोग हैं’ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की अपील
ICC Champions Trophy 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इस पर अभी तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से किसी भी तरह का बयान नहीं दिया गया है। हालांकि टीम की सुरक्षा को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड टीम को पाकिस्तान भेजे इसके आसार कम ही नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान आएगी या नहीं, इस पर पाकिस्तान में लगातार चर्चाएं चल रही हैं। इस बीच पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ने टीम इंडिया से अपील की है कि वह टूर्नामेंट में खेलने के लिए पाकिस्तान आएं।
कौन से खिलाड़ी ने क्या की अपील
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने टीम इंडिया से खास अपील करते हुए पाकिस्तान आने का अनुरोध किया है। शोएब मलिक ने कहा कि ‘दोनों देशों के बीच जो भी मतभेद हैं, वह एक अलग मुद्दा है और इसे अलग-अलग हल किया जाना चाहिए। खेलों में राजनीति नहीं आनी चाहिए। पिछले साल पाकिस्तान की टीम भारत गई थी और अब भारतीय टीम के लिए भी यह अच्छा मौका है। मुझे लगता है कि भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पाकिस्तान में नहीं खेला है, इसलिए ये उनके लिए बहुत अच्छा होगा। हम बहुत अच्छे लोग हैं। हम बहुत मेहमाननवाज लोग हैं, इसलिए मुझे यकीन है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान जरूर आना चाहिए।’
"Hum bahut acche log hai (we are good people). We're very hospitable people, so I'm sure the Indian team should definitely come,"
… Shoaib MalikHa Bhai, pata hai kitne acche hai 🤣#ChampionsTrophy2025 #IndianCricketTeam pic.twitter.com/9eG0noDHsl
— Rahul Bidwe (@rahulslucky) July 25, 2024
पीसीबी ने आईसीसी पर छोड़ा फैसला
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका में हुई आईसीसी की वार्षिक बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी पर चर्चा नहीं की गई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट को लेकर अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के पाकिस्तान आने के लिए मनाने का काम आईसीसी पर छोड़ दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट का जो ड्राफ्ट तैयार करके आईसीसी को भेजा है, उसमें साफतौर पर कहा गया है कि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान आती है तो सुरक्षा कारणों से उसके सभी मैच लाहौर में ही कराए जाएंगे। अगर भारत सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचता है तो भी भारत के मैच को लाहौर में ही आयोजित किया जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ड्राफ्ट के मुताबिक टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान का मैच 1 मार्च को प्रस्तावित है।
भारत के पास क्या हैं विकल्प
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी इसके आसार कम ही नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर खेल सकती है। हाइब्रिड मॉडल में टीम इंडिया के सभी मैच UAE या श्रीलंका में कराए जा सकते हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के पास विकल्प है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी को खेलने से भी मना कर सकती है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.