‘सभी कांवरिया झुंड में आगे बढ़ें’, बांका में कांवरिया की हत्या के बाद SDPO ने की अपील
बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी बेखौफ होकर एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का है, जहां बांका जिला के कटोरिया छपरहिया धर्मशाला के पास धनबाद के एक कांवरिया श्रद्धालु की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई. घटना गुरुवार रात 9:00 बजे की है।
बांका में कांवरिया की हत्या: घटना की जानकारी कटोरिया थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद बेलहर एसडीपीओ राज किशोर कुमार, इंस्पेक्टर बबलू कुमार, थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राय सहित काफी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले छानबीन की. रात 1:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर मौजूद रही और हत्यारे की जानकारी लेने की कोशिश की गई।
धनबाद के कांवरिया की चाकू घोपकर हत्या: मृतक कांवरिया बम की पहचान झारखंड धनबाद जिला के टुंडी थाना क्षेत्र के बेहड़ा गांव निवासी विकास मंडल का 22 वर्षीय पुत्र अशीष मंडल के रूप में हुई है. कांवरिया बम शौच के लिए जंगल की ओर झाड़ी में गए हुए थे, तभी घात लगाए बदमाश ने उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की. दोनों में हाथापायी हुई. इस दौरान अपराधी ने कांवरिया बम के गला पर चाकू से प्रहार कर दिया।
कांवरियों ने किया हंगामा: घायल कांवरिया को अन्य कांवरियों ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद कांवरिया के उग्र भीड़ ने कटोरिया अस्पताल में काफी देर तक हंगामा भी किया और बताया कि कांवरिया पथ पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है।
“स्थानीय ग्रामीण इस प्रकार की घटना कर रहे हैं. इसी कांवरिया पथ पर एक कांवरिया की मौत बिजली के करंट से हो गयी थी जबकि एक की मौत हृदयगति रुकने से हो गयी.”- कांवरिया
“पुलिस जानकारी के बाद लगातार अपराधी को पकड़ने का प्रयास कर रही है. साथ ही पूरे रास्ते भर सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गयी है. कांवरियों को झुंड में आगे बढ़ने को कहा गया है.”- जयकिशोर प्रसाद, बेलहर एसडीपीओ
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.