नीट परीक्षा 2024 का परिणाम जारी – बिहार के मंसूर समेत 17 टॉपरों को 720 अंक
एनटीए ने शुक्रवार को नीट यूजी का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया। इससे 720 में 720 अंक लाने वाले छात्रों की संख्या 67 की जगह घटकर 17 हो गई है।टॉप 100 में छह छात्रों को 716 अंक प्राप्त हुए हैं। 715 अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 76 है। बहार के टॉपर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। माजीन मंसूर 720 में 720 अंक लाकर अब भी बिहार टॉपर हैं। टॉप 100 में बिहार से 5 छात्र शामिल हैं।
इसमें आयुष 716 अंक लाकर 20वें और तथागत अवतार 715 अंक लाकर 34वें स्थान पर है। ऋत्विक राज, अभिनव किशन को 715 अंक मिले हैं। इनका रैंक क्रमश 67 और 86 है। बिहार से परीक्षा में 149542 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें 74,716 सफल हुए हैं। देशभर से 23,33,297 अभ्यर्थियों में 13,15,853 सफल हुए हैं। वहीं, बिहार के 27 समेत देश में 135 छात्रों का रिजल्ट रद्द किया गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.