नीतीश-तेजस्वी सरकार के एक साल पूरा होने पर विजय सिन्हा ने कसा तंज, कही ये बड़ी बात
पटना: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. वहीं, बुधवार को विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश-तेजस्वी की सरकार के हुए एक साल पूरे हुए. सरकार को स्वेत पत्र जारी करना चाहिए।
इन एक साल के दौरान नीतीश-तेजस्वी सरकार की उपलब्धि रही कि भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा. 1700 करोड़ की अगुवानी पुल पानी में बह जाता है. इस मामले में दोषी अधिकारी पर कार्रवाई होनी चाहिए तो वैसे अधिकारी को प्रमोशन मिल जाता है, ये उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि रही।
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में लचर व्यवस्था है. कोरोना काल में एजेंसी 1600 करोड़ की घोटाला करती है और ब्लैक लिस्टेड कंपनी को फिर से काम मिल जाता है. इसके साथ ही अपराध के ग्राफ में भारी वृद्धि हुई है. एक साल के अंदर 5 हजार लोगों को गोली मारी गई है. अपराध के ग्राफ को रोकने के लिए थाने में प्राथमिकी दर्ज करने से रोका गया है. सरकार को रिपोर्ट जारी करनी चाहिए कि आज कितने लोगों को गोली मारकर हत्या की गई है. सीएम और डिप्टी सीएम के रहने वाले राजधानी में भी प्रतिदिन कम से कम एक हत्या हो रही है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि रंगदारी और लूट मामले में लोग तो थाने में शिकायत दर्ज कराना भी सही नहीं समझ रहे हैं. ऐसे मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. बिहार में अब सुशासन खत्म हो चुका है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.