IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, डूबने से 3 स्टूडेंट्स की मौत, जांच के आदेश जारी
राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित एक आईएएस कोचिंग सेंटर में बारिश का पानी भर गया, जिसमें डूबने से तीन छात्राओं की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने 3 शव को बरामद कर लिये। दिल्ली सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
यह घटना ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित राव आईएएस कोचिंग की है। इस कोचिंग सेंटर के लाइब्रेरी बेसमेंट में शनिवार की शाम को अचानक से बारिश का पानी भर गया, जिसमें तीन स्टूडेंट्स फंस गए। इसकी जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और स्टूडेंट्स को निकालने की कोशिश की। इस दौरान 3 छात्राओं की पानी में डूबने से मौत हो गई।
Delhi | The body of a student recovered in the basement of a coaching institute in Old Rajender Nagar which was filled with water: Delhi Fire Department https://t.co/409pEQj7t3
— ANI (@ANI) July 27, 2024
दिल्ली सरकार ने जांच के दिए आदेश
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली में शाम को हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है। राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भर गया। दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहां पर हैं। वह खुद हर मिनट घटना की जानकारी ले रही हैं। ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है, उसको बक्शा नहीं जाएगा। आतिशी ने मुख्य सचिव को इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
Delhi Minister Atishi tweets, "There is news of an accident due to heavy rain in Delhi in the evening There is news of water filling in the basement of a coaching institute in Rajendra Nagar Delhi Fire Department and NDRF are on the spot. Delhi Mayor and local MLA are also… https://t.co/PKDiWkpm9u pic.twitter.com/TinbTsp6Q7
— ANI (@ANI) July 27, 2024
#UPDATE | Delhi: The death toll in the Old Rajender Nagar incident rises to two after the rescue teams recovered body of another girl: Delhi Fire Department https://t.co/FdPBn7zGlt
— ANI (@ANI) July 27, 2024
जानें डीसीपी ने क्या कहा?
दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया कि ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई। रेस्क्यू टीम ने एक और लड़की का शव बरामद किया है। डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर कहा कि शाम 7 बजे सूचना मिली कि राजेंद्र नगर में एक UPSC कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर गया है और कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। बारिश के कारण सड़क पर जलभराव हो गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि पूरा बेसमेंट कैसे भर गया। ऐसा लग रहा है कि बेसमेंट में बहुत तेजी से पानी भर गया और कुछ लोग बेसमेंट के अंदर फंस गए।
#WATCH | Delhi: On the Old Rajender Nagar incident, BJP MP Bansuri Swaraj says, "These children came here to create their future. But the government of CM Arvind Kejriwal and MLA Durgesh Pathak did not listen to any requests of the local people. People had been asking Durgesh… pic.twitter.com/5JgVzLkU05
— ANI (@ANI) July 27, 2024
भाजपा सांसद ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि ये बच्चे यहां अपना भविष्य बनाने आए थे, लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार और विधायक दुर्गेश पाठक ने स्थानीय लोगों की एक भी गुहार नहीं सुनी। लोग पिछले एक हफ्ते से दुर्गेश पाठक से नालियों की सफाई करवाने की मांग कर रहे थे। सड़क पर अभी भी 2.5 फीट पानी भरा हुआ है। सरकार मौतों के लिए जिम्मेदार है।
#WATCH | Delhi: On the Old Rajender Nagar incident, Delhi Mayor Shelly Oberoi says, "As soon as we came to know about the incident, MLA Durgesh Pathak and I came here immediately. We have heard that a drainage or sewer blasted like a flash flood and the basement got filled with… pic.twitter.com/ek7yX7utHp
— ANI (@ANI) July 27, 2024
जानें क्या बोलीं दिल्ली की मेयर
दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही विधायक दुर्गेश पाठक और मैं तुरंत यहां आए। हमने सुना है कि अचानक बाढ़ की तरह नाला या सीवर फट गया और बेसमेंट में पानी भर गया। जांच और बचाव कार्य जारी है। कुछ समय में सब कुछ साफ हो जाएगा। कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति, चाहे वह एमसीडी हो या कोई और विभाग, बख्शा नहीं जाएगा। यह आरोप लगाने का समय नहीं है। हमें राजनीति से ऊपर उठकर कार्रवाई करनी चाहिए।
भाजपा ने 15 साल क्या किया- दुर्गेश पाठक
ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा यह लो-लाइन एरिया है। इस लाइन से पानी बहता है। नाला या सीवर टूट गया है और पानी बेसमेंट में भर गया है। टीमें अपना काम कर रही हैं। भाजपा को भी जवाब देना चाहिए कि उन्होंने क्या किया। पिछले 15 सालों से वे पार्षद हैं, फिर भी नाला क्यों नहीं बनवाया। एक साल में सारे नाले नहीं बन सकते। राजनीति की कोई जरूरत नहीं है, अभी महत्वपूर्ण बच्चों की जान है।
#WATCH दिल्ली: ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा, "यह लो-लाइन एरिया है। इस लाइन से पानी बहता है। नाला या सीवर टूट गया है और पानी बेसमेंट में भर गया है… टीमें अपना काम कर रही हैं… भाजपा को भी जवाब देना चाहिए कि उन्होंने क्या किया। पिछले 15 सालों से वे… pic.twitter.com/Of2tNT23cL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2024
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.