Paris Olympics 2024: स्वप्निल कुसाले ने जीता भारत के लिए तीसरा मेडल, शूटिंग से भारत को मिली एक और खुशखबरी
पेरिस ओलंपिक 2024 में स्वप्निल कुसाले ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। उन्होंने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में यह पदक जीता है। इसे मैराथन ऑफ शूटिंग बोलते हैं।
यह भारत का तीसरा ब्रॉन्ज है। इससे पहले मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने भी पदक जीते थे। ओलंपिक में वो मेडल जीतने वाले सातवें भारतीय निशानेबाज हैं। चीन के के. लियू. युकुन ने गोल्ड मेडल जीता है। इसके अलावा कुलिस सेरी ने सिल्वर मेडल जीता है। इस मैच में चीन के के लियू युकुन ने 594 का स्कोर बनाया। हालांकि वो अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए, जो उन्होंने बाकू वर्ल्ड कप में बनाया था। दूसरे स्थान पर कुलिस सेरी रहे हैं। उन्होंने 461.3का स्कोर बनाया है।
नहीं थी कुछ खास शुरुआत
इस मैच में स्वप्निल कुसाले की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। उन्होंने नीलिंग में 153.3 (पहले शॉट- 50.8, दूसरे शॉट- 50.9, तीसरे शॉट- 51.6) का स्कोर बनाया था। जिस वजह से वो छठे स्थान पर थे। उन्होंने प्रोन में शानदार वापसी करते हुए 156.8 (पहले शॉट- 52.7, दूसरे शॉट- 52.2, तीसरे शॉट- 51.9) का स्कोर किया था. इसके बाद उन्होंने मैच में वापसी की थी।
BRONZE MEDAL FOR SWAPNIL KUSALE 🥉
– Third medal for India in the Paris Olympics, What a moment. 🇮🇳 pic.twitter.com/UG6HeDscYo
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 1, 2024
जरूरी पल में दिखाया दम
मैच के सबसे जरूरी पल स्टैंडिंग में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और अपने स्कोर को 422.1 पहुंचा दिया था। इसके बाद वो तीसरे नंबर पर पहुंच गए थे। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और जीत हासिल की।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.