Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पीएम मोदी आज नई दिल्ली में करेंगे कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित

ByKumar Aditya

अगस्त 3, 2024
PM Narendra Modi

राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र परिसर नई दिल्ली में बीते शुक्रवार से शुरू अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में आज शनिवार (3 अगस्त) को पीएम मोदी पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी इस दौरान जनसभा को संबोधित करेंगे।

केंद्र सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की इस सम्मेलन के संदर्भ में दो अगस्त को जारी सूचना में भी यह जानकारी दी गई है। विज्ञप्ति के मुताबिक इस त्रिवार्षिक सम्मेलन का आयोजक अंतरराष्ट्रीय कृषि अर्थशास्त्री संघ है। इसका समापन सात अगस्त को होगा। साथ ही यह सम्मेलन भारत में 65 साल बाद आयोजित किया जा रहा है।

टिकाऊ कृषि प्रणाली को विकसित करना है सम्मेलन का लक्ष्य

इस वर्ष के सम्मेलन का विषय है, “टिकाऊ कृषि-खाद्य प्रणालियों के लिए परिवर्तन।” इसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक संसाधनों का क्षरण, बढ़ती उत्पादन लागत और संघर्ष जैसी वैश्विक चुनौतियों को देखते हुए टिकाऊ कृषि की तत्काल आवश्यकता से निपटना है। इस सम्मेलन में वैश्विक कृषि चुनौतियों के प्रति भारत के सक्रिय दृष्टिकोण पर प्रकाश डालने के साथ-साथ देश की कृषि अनुसंधान और नीति में हुई प्रगति को दर्शाया जाएगा।

यह सम्मेलन युवा शोधकर्ता और अग्रणी पेशेवर व्यक्तियों के लिए अपने काम को प्रस्तुत करने और वैश्विक साथियों के साथ नेटवर्क बनाने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।

इसका उद्देश्य अनुसंधान संस्थानों और विश्वविद्यालयों के बीच साझेदारी को मजबूत करना, राष्ट्रीय और वैश्विक दोनों स्तरों पर नीति निर्माण को प्रभावित करना और डिजिटल कृषि और टिकाऊ कृषि-खाद्य प्रणालियों में प्रगति सहित भारत की कृषि प्रगति को प्रदर्शित करना है। इस सम्मेलन में 75 देशों के लगभग 1,000 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।