धमदाहा थाना क्षेत्र के बरदेला गांव में बसोबास की जमीन पर टाटी लगाने को लेकर विवाद में रविवार मारपीट से घायल 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। परिजनों ने इस संबंध में हत्या का केस दर्ज कराया है।
ग्रामीणों के अनुसार शनिवार की सुबह सात बजे बरदेला गांव के जनार्दन महतो एवं जयप्रकाश महतो के बीच जमीन पर टाटी को लेकर झड़प होने लगी। बहस के बाद मारपीट शुरू हो गई। बीच-बचाव में जनार्दन महतो के 13 वर्षीय पुत्र रवि किशन कुमार के सिर पर डंडा चला दिया गया जिससे वह तत्काल बेहोश होकर गिर गया। घटना के बाद परिवार के लोग आनन-फानन में उसे अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा ले गए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के पश्चात उसे रेफर कर दिया। इलाज के दौरान सिलीगुड़ी अस्पताल में शनिवार रात उसकी मौत हो गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कुमार अभिनव ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है।
बंदी की मौत से थाने पर तीन घंटे बवाल
मुजफ्फरपुर/बोचहां। बोचहां थाना पर रविवार को विचाराधीन बंदी भगवानपुर धरना टोला निवासी भोला सहनी के पुत्र उदय सहनी की इलाज के दौरान मौत से परिजन और ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक थाने पर जमकर बवाल काटा।
पोस्टमार्टम के बाद परिजन मेडिकल से शव लेकर बोचहां थाने के सामने पहुंच गए और सड़क जाम कर नारेबाजी करने लगे। बांस-बल्ला से सड़क को घेरकर दोषी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। इधर, परिजन और ग्रामीणों को एएसपी पूर्वी शहरेयार अख्तर, प्रमुख साजन कुमार पासवान आदि ने समझा-बुझाकर शांत कराया।