15 फीट का अजगर बगीचे में कर रहा था चहलकदमी, लोगों के उड़ गए होश, जानें कैसे हुआ रेस्क्यू
बिहार के गोपालगंज के भोरे प्रखंड के सुमेरीछापर गांव के बगीचे में एक भारी भरकम 15 फीट का अजगर मिला है. अजगर के मिलने के बाद लोगों में दहशत का महौल है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी लेकिन वन विभाग की टीम काफी देर तक नहीं आई. जिसके बाद पांच युवकों ने खुद ही अजगर का रेस्क्यू किया और उसे वन विभाग की टीम को सौंप दिया.
बगीचे में घूम रहा था अजगर: घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि भोरे प्रखंड के सुमेरी छापर गांव के बगीचे की तरफ कुछ लोग गए हुए थे. तभी उनकी नजर बगीचे में घूम रहे एक विशाल अजगर पर पड़ी. अजगर को देख लोगों के होश उड़ गए और डर के मारे उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. गांव के लोगों ने आनन-फानन में स्थानीय वन कार्यालय को इसकी सूचना दी.
80 किलो के अजगर का रेस्क्यू: वन विभाग के कर्मचारियों के आने में देरी होने पर ग्रामीणों ने ही करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद विशालकाय अजगर को पकड़ लिया. अजगर की लंबाई करीब 15 फीट और वजन करीब 80 किलो है. बता दें कि इससे पहले भी सुमेरी छापर गांव में विशाल कद-काठी के अजगर का रेस्क्यू किया गया था.
घर में घुसा 15 फीट का सांप: गांव में लगातार अजगर मिलने से लोग डरे हुए हैं. वन विभाग की माने तो अजगर सांप ही नहीं कई और तरह के खतरनाक सांप मिलते हैं. इसके पहले भी सोमवार को करीब 15 फीट का एक सांप घर में घुस गया था. जब बच्चों की नजर सांप पर पड़ी तो वो चिल्लाने लगे. जिसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिए.
“सुमेरी छापर गांव में अजगर की लंबाई देखकर सभी लोग दहशत में आ गए. वन विभाग की टीम आने से पहले ही पांच युवकों ने अपनी हिम्मत जुटाकर अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया और उसे वन विभाग के टीम को सौंप दिया गया. अजगर को जंगल में छोड़ दिया जाएगा.”-वन विभाग की टाम
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.