Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों के छात्रों के लिए पटना के तारामंडल में 2 दिवसीय नियोजन मेले का आयोजन

ByLuv Kush

दिसम्बर 28, 2024
IMG 8510

विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग एवं आईआईटी, (IIT Patna) पटना के सहयोग से दिनांक-26 एवं 27 दिसंबर 2024 को राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों के वर्ष 2023, 2024 एवं 2025 के Electronics, Electrical एवं Electronic & Communication शाखा के छात्रों के नियोजन हेतु Efftronics Systems Pvt. Ltd. द्वारा 3.2LPA + Allowances + Traveling + Package पर दो दिवसीय Placement Drive का आयोजन पटना के तारामंडल में किया गया।

PunjabKesari

छात्रों का चयन ऑनलाइन माध्यम से किए गए मूल्याकंन, HR Interview, Technical Interview के उपरांत किया गया। प्रथम दिवस (26 दिसंबर 2024) कुल 53 छात्रों ने नियोजन हेतु पंजीकृत किया एवं मूल्यांकन एवं साक्षात्कार के उपरांत कुल 11 छात्रों का चयन Efftronics Systems Pvt. Ltd. द्वारा किया गया।

PunjabKesari

द्वितीय दिवस (27 दिसंबर 2024) कुल 455 छात्रों द्वारा पंजीकरण किया गया एवं साक्षात्कार कि प्रक्रिया Efftronics Systems Pvt. Ltd. के प्रतिनिधियों द्वारा जारी है। छात्रों के चयनित होने का अंतिम परिणाम साक्षात्कार पूर्ण होने के उपरांत घोषित किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *