पटना। पटना एम्स में जल्द ही 211 बेड के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का निर्माण होगा। इसमें 51 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट होगा। इसके अलावा एम्स की इमरजेंसी और ट्रॉमा में भी गंभीर मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी। यह जानकारी बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. भीम सिंह ने शनिवार को दी।
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से एम्स में इमरजेंसी की सीटों को बढ़ाने की भी मांग की थी। 24 जुलाई को उठाई गई मांग पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक व क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण की मंजूरी दी है।