Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दानियावां से रामनगर के बीच बनेगी 4 लेन सड़क, इन इलाके के लोगों को होगा फायदा; रिंग रोड को जोड़ेगी सड़क

ByLuv Kush

फरवरी 10, 2025
IMG 0839

बिहार के लोगों को जल्द ही बड़ी सुविधा मिलने वाली है। राज्य के अंदर पटना के दनियावां से रामनगर के बीच 7. 65 किलोमीटर लंबे टू लेन सड़क को अब फोरलेन किया जाएगा। इसके निर्माण को लेकर प्रस्ताव और प्राक्कलन तैयार कर विभाग को भेज दिया गया।

दरअसल, दनियावां- रामनगर सड़क बिहटा-सरमेरा NH -78 का पार्ट है। ऐसे में इसका चौड़ीकरण किया जाना है। लिहाजा इस तू लेन सड़क को चार लेने बनाने का प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग को दे दिया गया है।मालूम हो कि, यह सड़क रामनगर से कच्ची दरगाह और कच्ची दरगाह से बिदुपुर के बीच बनने वाला पटना रिंग रोड से भी जुड़ेगा।इससे फतुहा, संपतचक, गौरीचक, बेलदारीचक सहित अन्य जगहों पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगा।

वहीं, दनियावां से रामनगर के बीच फॉर लेन और सिक्स लेन पटना रिंग रोड का निर्माण होने के बाद लोगों को  काफी सुविधा होगी। पटना के लोग सीधे रिंग रोड से रामनगर- दनियावां होते हुए NH 30 A जा सकेंगे। जो दनियावां से माधोपुर चंडी होते हुए बिहारशरीफ को जाती है। इस मार्ग से लोग शेखपुरा ,जमुई होते हुए झारखंड को भी जा सकते हैं। इतना ही नहीं सड़क के चौड़ीकरण होने और रिंग रोड बनने के बाद पटना शहर से सटे इलाके में लगने वाले जाम से भी लोगों को छुटकारा मिलेगा। इसके बाद लोग काफी कम समय में लंबी दूरी तय कर सकेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *