भागलपुर के 10 कोर्ट में एक अलग ही नजारा देखने को मिला यहां एक बुजुर्ग मैरिज जिसकी उम्र तकरीबन 60 वर्ष की थी वह अपनी हाजिरी देने ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ही पहुंच गया उसे मरीज को हप्सी सांस लेने की बीमारी थी , वह तकरीबन कई वर्षों से अपना इलाज कर रहा था कुछ दिन पहले पटना से भी इलाज करा कर भागलपुर पहुंचा था फिर उसकी तबीयत बिगड़ गई लेकिन उसके वकील ने कहा कि जब तक आप कोर्ट नहीं आएंगे तब तक आपका काम नहीं होगा जिसको लेकर उसे भागलपुर सिविल कोर्ट के 10 कोर्ट में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर ही पहुंचना पड़ा उसे मरीज का नाम दिनेश बताया जा रहा है।
क्या था मामला…
60 वर्षीय मरीज दिनेश के घर में आपस में छोटे-मोटे बातों को लेकर विवाद हो गया किसी ने शरीर पर झूठ फेंक दिया जिसको लेकर धीरे-धीरे बात बड़ी हो गई और हाथापाई पर आ गई जिसमें एक महिला को जब धक्का दिया गया तो वह जमीन पर गिरी और उसका हाथ टूट गया इस आवाज में उसके गोतिया ने दिनेश पर कैस कर दिया जिसके चलते उसे आज कोर्ट में आना पड़ा।