लालू को करारा जवाब: शाह, नड्डा समेत सभी BJP नेताओं ने बदले X पर बायो, खुद को बताया ‘मोदी का परिवार’ प्रधानमंत्री बोले- मेरा भारत, मेरा परिवार
पटना के गांधी मैदान में आयोजित महागठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि मोदी का कोई परिवार है क्या? मोदी का ना कोई बच्चा है और ना ही वो हिंदू है। लालू के इस बयान का बीजेपी ने करारा जवाब दिया है।
दरअसल, महागठबधन की रैली को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। लालू ने कहा था कि प्रधानमंत्री का न तो परिवार है और ना ही कोई बच्चा है। लालू ने यहां तक कहा कि मां के निधन के बाद प्रधानमंत्री ने बाल दाढ़ी नहीं कटवाएं थे, इसलिए वे हिंदू भी नहीं हैं। लालू के इस टिप्पणी पर बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए जवाब दिया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह समेत सभी नेताओं ने X पर अपने बायो बदल दिए हैं और खुद को बताया ‘मोदी का परिवार’ बताया है। करीब करीब सभी बीजेपी नेताओं ने एक्स पर अपने बायो को बदल दिया है और उसमें अपने नाम के बाद ‘मोदी का परिवार’ शब्द जोड़ लिया है। बायो में बदलाव से जुड़ा यह बदलाव तब देखने को मिला जब प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के आदिलाबाद में एक जनसभा के दौरान कहा कि पूरा देश उनका (पीएम मोदी) परिवार है। पीएम के बयान के मद्देनजर बीजेपी नेताओं ने पार्टी की रणनीति के तहत उसे एक्स अकाउंट पर बायो में जोड़ दिया है।
तेलंगाना की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं कहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है। यह नौजवान, यही मेरा परिवार है। आज देश की करोड़ों बेटियां-माताएं और बहनें, यही मेरा परिवार हैं। आज देश का हर गरीब मेरा परिवार है। आज देश के कोटि-कोटि बुजुर्ग और बच्चे, ये मोदी का परिवार है। जिनका कोई नहीं, वह भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत, मेरा परिवार है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.