बोरी में सिक्के भरकर iPhone 15 लेने शोरूम पहुंचा भिखारी, जानिए आगे क्या हुआ
वायरल वीडियो में ‘एक्सपेरिमेंट किंग’ का क्रिएटर खुद ही भिखारी बनकर जोधपुर के एक शोरूम में आईफोन लेने पहुंच गया. अक्सर लोगों के मन में ये धारणा हैं कि भिखारियों को कोई हाई-एंड स्मार्टफोन में रूचि नहीं होगी और न ही वह इसे खरीदने में सक्षम होंगे. ये वीडियो इस तरह की धारणा पर ही कडा प्रहार करती हैं.
वीडियो की सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि शोरूम में एक भिखारी सिक्कों से भरा बोरा लेकर पहुँचता हैं. फिर एक मजेदार ट्विस्ट तब आता हैं जब दुकान का मालिक सिक्के लेने के लिए सहमत हो गया और एक चमचमाता आईफोन प्रो मैक्स उसे दे दिया. फोन खरीदने के लिए ‘भिखारी’ सिक्कों से भरी बोरी देता है. वीडियो में शोरूम के कर्मचारी सिक्के गिनते हुए भी नजर आ रहे हैं.
इन्स्टाग्राम पर वायरल वीडियो को अब तक 35 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चूका हैं और इस पर मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं. वीडियो में भिखारी को आईफोन खरीदता देख लोग काफी हैरान हैं. दरअसल उन्हें शायद ये नहीं पता हैं कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड हैं.
वीडियो के कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा, ‘कभी किसी का हुलिया देख के उसकी औकात का अंदाजा नहीं लगाना चाहिए.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘फोन खरीदने वाला हार्दिक पंड्या जैसा और दुकान वाला रोहित शर्मा जैसा किसको किसको लगेगा.’
एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में वीडियो की सच्चाई का खुलासा करते हुए बताया, ‘ये लड़का जिसने फोन खरीदा है वो एक भिखारी नहीं है वो एक यूट्यूबर है और इनके चेनल का नाम है एक्सपेरिमेंट किंग.’
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.