राजद सुप्रीमो लालू यादव के खिलाफ सीबीआई की याचिका पर आएगा बड़ा फैसला, जानिए सुनवाई में क्या हुआ

Lalu and rabri

लैंड फॉर जॉब मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव के खिलाफ सीबीआई को मिली केस चलाने की अनुमति के बाद मंगलवार को इसमें राउज एवेन्यु कोर्ट में सुनवाई हुई. हालांकि कोर्ट ने मामले की सुनवाई टाल दी. अब 7 नवम्बर को इस मामले की सुनवाई होगी. लालू यादव के खिलाफ गृह मंत्रालय ने CBI को मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी थी जिसके जानकारी 20 सितम्बर को दी गई थी. इसी को लेकर कोर्ट ने 15 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई करने की तारीख तय की थी. लेकिन अब इस मामले की सुनवाई 7 नवम्बर को होगी.

दरअसल, सीबीआई ने गृह मंत्रालय से पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी थी। सीबीआई के अनुरोध पर  गृह मंत्रालय ने केस चलाने की मंजूरी दे दी। इस मामले में 30 से ज़्यादा आरोपी ऐसे हैं जिनके खिलाफ़ अभियोजन की मंजूरी का इंतज़ार है। सीबीआई ने अन्य आरोपियों के खिलाफ़ मंजूरी हासिल करने के लिए 15 दिन का और समय मांगा था। दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई से अन्य आरोपियों के खिलाफ़ मंजूरी हासिल करने की प्रक्रिया में तेज़ी लाने को कहा और मामले की सुनवाई 15 अक्टूबर को तय की.

लैंड फॉर जॉब- लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए 2004-2009 के बीच बिहार के लोगों को रेलवे के ग्रुप डी में नौकरी में दिलाने के नाम पर जमीन लिखवाने का आरोप लगा। इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है। लालू यादव फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। वहीं अब गृह मंत्रालय ने लालू यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है।

वहीं लैंड फॉर जॉब मामले में पहले से ही प्रवर्त्तन निदेशालय ने लालू परिवार के खिलाफ शिकंजा कस रखा है. लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती सहित लालू से जुड़े कई अन्य निक्त्स्थों को इस मामले में ईडी ने आरोपी बनाया है. अब इसी मामले में सीबीआई की ओर से केस चलने से लालू परिवार के लिए मुश्किलें और ज्यादा बढ़ सकती हैं.