लखीसराय को बड़ी सौगात, 100 करोड़ की लागत से किऊल नदी पर बनेगा पुल, डिप्टी सीएम का बड़ा एलान

IMG 4167 jpeg

लखीसराय के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी है। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जिला अतिथि गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि तकरीबन सौ करोड़ की लागत से किऊल नदी में पुल का निर्माण होगा।

उन्होंने बताया कि इस पुल के बनने से चानन प्रखंड के दर्जनों गांवों को जिला मुख्यालय पहुंचनेमें सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि इसको लेकर विभागीय अभियंताओं के साथ स्थल का निरीक्षण किया गया है। जल्द ही जिलावासियों को इस पुल के रूप में बड़ी सौगात मिलने जा रही है।

बता दें कि किऊल नदी पर पुल नहीं होने के कारण 15 किलोमीटर लंबा सफर तय करना पड़ता है। रेलवे पुल के समानांतर पुल का निर्माण होने से जिला मुख्यालय की दूरी महज 4 किलोमीटर रह जाएगी। वहीं, वैकल्पिक रास्ते से जाने के लिए विद्यापीठ चौक होते हुए 15 किलोमीटर की दूरी तय कर जिला मुख्यालय आना होता है।

Recent Posts