Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना में हुआ बड़ा कांड, कांस्टेबल पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, थाना परिसर में ही वारदात को दिया अंजाम

ByLuv Kush

फरवरी 22, 2025
IMG 1285

इस वक्त एक बड़ी ख़बर राजधानी पटना से आ रही है, जहां पीरबहोर थाना परिसर में एक कांस्टेबल ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि कांस्टेबल धनंजय ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी है।

कांस्टेबल पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

मिल रही जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी में विवाद होने के बाद नाराज कांस्टेबल पति ने पत्नी की हत्या कर दी। घटना के बाद थाना कैंपस में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद से आरोपी कांस्टेबल पति फरार है।

NDimgf06566e027824be9b3daf90f86d0bff314

मौके पर पहुंची FSL की टीम

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर टाउन ASP समेत दूसरे अधिकारी पहुंच गए हैं और मामले की छानबीन जारी है। इसके साथ ही FSL की टीम भी जांच-पड़ताल के लिए पहुंच चुकी है और पूरे मामले की छानबीन जारी है।

NDimge491d92be1be4054bde5914288d0babb15

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *