“वैशाली में 1 हजार 293 एकड़ भूमि पर बनेगा बड़ा औद्योगिक पार्क”, प्रगति यात्रा के दौरान CM नीतीश ने की कई घोषणाएं

IMG 20250106 WA0094

प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज वैशाली जिले में पहुंचे और वहां जनता की मांगों तथा क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरूप उन्होंने अपने संबोधन में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। सीएम नीतीश ने कहा कि वैशाली जिले में कुछ समस्यायें या कमी रह गई है उसे ठीक किया जाएगा।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वाया नदी की वजह से कई जगह बाढ़ आती है इसलिए वाया नदी की उड़ाही कराई जाएगी। इससे आठ प्रखंडों के लोगों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि बरैला झील देश का बहुत महत्वपूर्ण पक्षी विहार है जहां बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी आते हैं। बरैला झील का विकास एवं सौंदर्याकरण किया जायेगा। इससे पर्यटन एवं मत्स्य पालन को बढ़ावा मिलेगा।

अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं-

वैशाली जिले के कई प्रखंडों में बिजली की समस्या को देखते हुए महुआ में ग्रिड सब-स्टेशन तथा चार प्रखंडों में नए पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा।

हाजीपुर शहर में जल निकासी हेतु नाला का निर्माण कराया जाएगा। इससे हाजीपुर शहर में जल जमाव से मुक्ति मिलेगी।

गोरौल में डिग्री कॉलेज की स्थापना की जाएगी जिससे आस-पास के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

गंडक नदी के हाजीपुर साईड में छूटे हुए भाग में तटबंध का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कराया जाएगा। इससे बाढ़ एवं जल जमाव से राहत मिलेगी।

वैशाली जिले में आमस-दरभंगा रोड के किनारे 1 हजार 293 एकड़ भूमि पर बड़ा औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा।

अंत में मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि इन सब कामों को करा दिया जाएगा और इसके अतिरिक्त वैशाली जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जाएगा। बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा। इसके लिए आप सबको बधाई एवं धन्यवाद देता हूं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts