बगहा के गंडक नदी में पिलर से टकराई नाव, 15 लोगों में से पांच लोग डूबे
बगहा: बिहार के बगहा जिले में गंडक नदी में नाव पलट गई है. नाव पर कई लोग सवार थे. सभी गंडक नदी पार कर अपने खेती किसानी के लिए दियारा जा रहे थे. इसी क्रम में गंडक नदी में घने कोहरा के कारण पुराने पुल से नाव टकराकर अचानक पलट गई. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तलाश शुरू कर दी गई है. डूबे लोगों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बगहा में ग्रामीणों से भरी नाव पलटी
घटना पटखौली थाना क्षेत्र के कैलाशनगर स्थित नारायणापुर घाट की है. जानकारी के अनुसार घने कोहरे के कारण दियारा जाने के दौरान हादसा हुआ है. नाव पलटते ही चीख पुकार मच गयी. स्थानीय लोग और गोताखोर की मदद से डूबे लोगों की तालाश शुरू कर दी गई है. सूचना पर SDRF की टीम मौके पर पहुंच का तालाश में जुट गई है, जिला प्रशासन की टीम भी पहुंचकर मदद में जुट गई है.
कोहरे के कारण हुआ हादसा
बताया जाता है कि नाव में 15 लोग सवार थे. जिसमें से 6 ग्रामीण डूब गए और बाकी को बचा लिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि ”हादसा सुबह 7 बजे के करीब हुआ. जब नाव बगहा के नारायणपुर घाट से गंडक नदी पार कर दियारा जा रहे थे. लेकिन कोहरा ज्यादा था, जिस वजह से नाव अनियंत्रित होकर पिलर से जा टकराई और पलट गई. इस दौरान कई लोग नदी में डूब गए. मौके पर चीख पुकार मच गया.”
‘घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने स्थानीय प्रशासन को दी. इस हादसे में तीन लोगों को बचा लिया गया है. दो लोग अभी लापता है. जिनमें मुकेश यादव (25) और अजय यादव (17) शामिल हैं.” – मनीष कुमार, स्थानीय
एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी
स्थानीय प्रशासन की मदद से मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर डूबे हुए लोगों को बचाने में जुटी हुई है. डूबे लोगों के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है. परीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.