निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल से टकराकर गंगा नदी में समाई नाव, दो युवक लपता

IMG 3835 jpeg

बिहार के हाजीपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां एक नाव गंगा नदी में डूब गई जिसमें दो व्यक्ति लापता हैं। मिली जानकारी के मुताबिक नाव पर करीब 150 बोरा भांग और कुछ अवैध सामान लदा था। यह हादसा राघोपुर के कच्ची दरगाह बिदुपुर में निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल के पाया नंबर 55 के पास हुआ है। एसडीआरएफ की टीम लापता व्यक्तियों की तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, रूस्तमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कच्ची दरगाह बिदुपुर निर्माणाधीन सिक्स लेन पाया नंबर 55 से टकराकर एक नाव गंगा नदी में समा गई। इस हादसे में नाव पर सवार दो व्यक्ति लापता बताए जा रहे हैं। घटना बीते रात करीब 11:30 बजे की बताई गई है। घटना की जानकारी मिलते ही नदी किनारे स्थानीय लोग जुट गए। लोगों ने घटना की जानकारी रुस्तमपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं एसडीआरएफ टीम को दी।

बताया जा रहा है कि, वैशाली जिला के रुस्तमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल के पाया नंबर 55 से अनियंत्रित होकर नाव टकराकर गंगा नदी में डूब गया। इस दौरान अफरातफरी मच गई। नाव पर सवार नाविक समेत तीन व्यक्ति किसी तरह नदी से बाहर निकल गया। वहीं दो व्यक्ति लापता बताया गया है। लापता व्यक्ति की नदी में खोजबीन की जा रही है।

घटना के संबंध में बताया गया कि पटना जिला अंतर्गत काला दियारा से नाविक नाव पर करीब 150 बोरा भांग लोड करके गंगा ब्रिज थाना अंतर्गत तेरसिया पंचायत लेकर जा रहे थे। इसी दौरान सिक्स लाइन पाया नंबर 55 से टकराकर नव नदी में डूब गया। नाव पर सवार पांच व्यक्ति में करीब तीन व्यक्ति किसी तरह बाहर निकल गया। वहीं दो व्यक्ति लापता बताए जा रहा है। लापता व्यक्ति गंगा ब्रिज थाना अंतर्गत तेरसिया पंचायत निवासी अवधेश राय एवं राकेश कुमार बताया जा रहा है। स्थानीय गोताखोर एवं एसडीआरएफ टीम की सहयोग से नदी में लापता व्यक्ति की खोजबीन की जा रही है। घटना बीते रात्रि करीब 11:30 बजे की बताई गई है।

उधर, इस घटना को लेकर रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नाव डूबने की सूचना मिली मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि दो व्यक्ति लापता बताया गया है। खोजबीन की जा रही है।