भागलपुर। रविवार की शाम को सरकारी बस स्टैंड के पास 11 केवी का तार टूटकर गिर गया। शाम लगभग साढ़े छह बजे तार टूटकर गिरा और इसके लिए शटडाउन लिया गया। हालांकि 7.45 तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। लेकिन इस दौरान सुरखीकल सहित आसपास के इलाकों की बिजली गुल रही।
इधर, शहर के दो महत्वपूर्ण फीडर की बिजली पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बंद रही। सिविल सर्जन उपकेंद्र के बहरपुरा और बरारी उपकेंद्र के बियाडा फीडर की बिजली अलग-अलग कारणों से बंद थी। मदीना मसजिद के पास ट्रांसफॉर्मर का स्ट्रक्चर और इस्टॉलेशन करने के लिए बरहपुरा फीडर की बिजली बंद रखी गयी थी। वहीं, मेंटेनेंस कार्य को लेकर बियाडा फीडर का शटडाउन लिया गया था। बिजली नहीं रहने से लोगों को पानी की भी दिक्कत हुई।