Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कटिहार में घर के आंगन में गिरा जलता पत्थर

ByKumar Aditya

जनवरी 7, 2025
3574424 katihar me gira pathar 3

● पत्थर के छोटे टुकड़े को लेकर लोगों के बीच दिनभर हुई चर्चा

● पानी में रखने पर भी जल रहा जेब में रखा तो कपड़ा जला

● भूगोल के शिक्षक बोले, पत्थर की लैब में की जाए जांच

कटिहार : मनिहारी नगर के वार्ड दस में एक चौंकाने वाला घटनाक्रम लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। रविवार रात करीब 10 बजे वार्ड निवासी बासु सिंह के घर की आंगन में पत्थर का एक टुकड़ा गिरा। बासु सिंह आहट सुनकर देखने गए तो पत्थर के टुकड़े से धुआं निकल रहा था।

3574427 katihar me gira pathar 6

उन्होंने छुआ तो लगा कि हाथ जल जाएगा। उसे उठाकर पानी की कटोरी में रख दिया तो वहां भी वह टुकड़ा जलने लगा। सुबह उन्होंने पत्थर के इस टुकड़े के बारे में मोहल्ले के लोगों को बताया तो वहां मजमा लग गया। चर्चा रही कि यह उल्का पिंड का टुकड़ा है जो आकाश से गिरा है। प्रत्यक्षदर्शी राजेश और वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि बंटी श्रीवास्तव ने बताया कि गिरने के बाद पत्थर कुछ और टुकड़ों में बंट गया और सभी रह-रहकर जल रहे हैं। मोहल्ले के किशोर गुल्लु ने एक छोटे टुकड़े को पैंट की जेब में रखा तो पत्थर का वह टुकड़ा जेब में ही जल उठा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *