बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर आ रही है जहां बारात जा रही बस और दूध टैंकर की सीधी टक्कर में तीन की मौत हो गई है वहीं एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं।
बेगूसराय जिला अंतर्गत बछवारा थाना क्षेत्र के रानी गांव के समीप NH पर सिटी राइट बस व दूध टैंकर की आमने-सामने की टक्कर में सिटी राइड बस सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इस दुर्घटना में 15 अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को गोधन स्थित निजी क्लीनिक एवं पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि सिटी राइड बस पर सवार होकर लोग पिढौली से समस्तीपुर जिले के देशुवा पतैली बारात जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।
बछवाड़ा थाना अध्यक्ष विवेक भारती ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हुई है। अन्य घायलों को बस से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा जा रहा है।
टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि बस मौके पर ही पलट गई। वहीं, दूध टैंकर आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
मृतक की पहचान उमेश दास के बेटे आदित्य कुमार, जो दूल्हे का भाई था। चमथा निवासी सौरभ कुमार और गौरव कुमार, वहींं काजी रसलपुर निवासी सिकंदर दास के बेटे अमन कुमार के रूप में की गई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.