भागलपुर में खनन विभाग के द्वारा एक किसान की पिटाई का मामला आया सामने, पीड़ित ने थाना प्रभारी पर भी लगाया आरोप

GridArt 20240107 181934019

भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड से खनन विभाग के द्वारा एक किसान की पिटाई का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पीड़ित किसान अमरनाथ यादव का कहना है की परिजनों के साथ अपने बेटी के ससुराल साहिबगंज स्थित महादेवपुर गंज जा रहे थे तभी खनन पदाधिकारी के वाहन ने उनकी चार पहिया वाहन को ओवरटेक किया इस दौरान काफी कहा सुनी भी हुई।

वहीं पीड़ित अमरनाथ यादव ने खनन विभाग के पदाधिकारी जयशंकर झा पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। जबकि उन्होंने कहा कि आनंद पदाधिकारी के अंगरक्षकों ने उन पर लाठी डंडे से प्रहार कर दिया। कारण पूछे जाने पर खनन पदाधिकारी ने उन्हें अपने पद का रोब दिखाते हुए चले जाने को कहा।

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित के परिवार वाले मौके पर पहुंचे और अमरनाथ की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिले के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें कि किसान अमरनाथ यादव को काफी गंभीर चोटे आई है सर पर डंडा लगने के कारण जख्म काफी गहरा है और उससे सर से काफी खून भी बह चुका है।

पीड़ित नाम पुलिस कप्तान आनंद कुमार से मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है उन्होंने कहा है कि उन्हें बस न्याय चाहिए अगर इसी प्रकार अफसर साहब चरम पर रही तो आम लोगों की कौन सुनेगा वही अखिल भारतीय यादव महासभा पीड़ित अमरनाथ का समर्थन किया है जिसके जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव ने खुले तौर पर कहा कि मीनिंग पदाधिकारी द्वारा एक गरीब किसान के साथ दुर्व्यवहार सरासर निंदनीय है जिसे वे लोग पूर्णता विरोध कर रहे हैं।

हालांकि उन्होंने इस संदर्भ में एसपी से बातचीत की है एसपी ने उन्हें इस मामले में जांच को लेकर अस्वस्थ किया है जबकि 24 घंटे से ज्यादा बीतने को है लेकिन फिर पति थाने में अब तक केस दर्ज नहीं हुआ है पीड़ित का यह भी आरोप है की थाना प्रभारी बृजेश कुमार मामले में लीपा पोती कर रहे हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.