सोशल मीडिया पर अक्सर किसी मासूम की मासूमियत लोगों के दिलों को तोड़ती रहती हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें एक शख्स ने आइसक्रीम बेचने वाले बच्चे की मदद की तो उसने उसे फ्री में आइसक्रीम खिला दी. वीडियो के एक अंश में शख्स ने आइसक्रीम बेच रहे बच्चे को 100 का नोट देकर पूछा कि इसका क्या करोगे? इस सवाल के जवाब में बच्चे ने जो कहा और किया वो अब जनता का दिल जीत रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा आइसक्रीम बेच रहा है. उसका ठेला एक गड्डे में फंस जाता है. वह उसे निकालने की काफी कोशिश करता है. इसी दौरान एक व्यक्ति बच्चे की मदद करता है. वह उसके ठेले को गड्डे से निकलवाता है. उस व्यक्ति का चेहरा उस वीडियो में नहीं दिख रहा है. लेकिन बच्चा अपनी मदद करने पर उस व्यक्ति को फ्री में आइसक्रीम खिलाने की पेशकश करता दिखाई देता है.
आगे शख्स बच्चे की पेशकश स्वीकार करता है और उससे आइसक्रीम ले लेता है. अगली कड़ी में शख्स बच्चे को एक 100 का नोट देता है. जिसके जवाब में बच्चा कहता है कि खुल्ले नहीं हैं. जवाब सुनकर व्यक्ति कहता है, पूरे रख लो. आगे व्यक्ति उससे पढ़ाई करने को कहता है. लेकिन उसके अंदाज से लगता है कि वह उस सौ रुपए के बदले बच्चे से अपना काम छोड़ने के लिए कहता है. बच्चा बताता है कि वह मजबूरी में आइसक्रीम बेचता है. बच्चे ने वीडियो में यह भी बताया कि वह कक्षा पांच का छात्र है.
वीडियो के अंतिम भाग में व्यक्ति ने जब बच्चे से पूछा कि वो 100 रुपए का क्या करेगा तो वह बड़े प्यार से कहता है, ‘मां को दूंगा’. दरअसल वह हमेशा सारे पैसे अपनी मां को ही दे देता है.
आप इस वीडियो को देखने के बाद व्यक्ति और बच्चे के संवाद पर क्या कहेंगे?