मुंगेर में अलाव ताप रहे बच्चे को लगी गोली, आनन फानन में इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Murder Crime Scene

अलाव तापने के दौरान से पड़ोस में रहने वाले अपराधी किस्म के युवक ने गोली चला दी, जो 8 वर्षीय अंशु को लग गयी। गोली अंशु के सर में लगी है। जिसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत धरहरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर का बताया जा रहा है जहां के निवासी शिक्षा सेवक रौशन कुमार के 8 वर्षीय पुत्र चौथी कक्षा के छात्र अंशु के सर में उस समय गोली लग गई। जब वह घर के पास ही ठंड से बचने को लेकर अलाव ताप रहा था।

गोली लगने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल मुंगेर में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों के अनुसार सर में गोली फंसे रहने के कारण उसकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं परिजनों के अनुसार अंशु दो भाई एक बहन में मंझला है और घर में सीमेंट का काम चलने के कारण अंशु कुछ दोस्तों के साथ घर के पास अलाव ताप ठंड भगा रहा था। उसी समय पड़ोस में रहने वाले सूरज साव का बेटा नीतीश कुमार जो कि एक अपराधिक किस्म का युवक है के द्वारा गोली चला दी गई। गोली सीधा अंशु के सर में जा लगी। जिससे वह वहीं जमीन पर गिर पड़ा।

गोली चलने के बाद तत्काल इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। परिजनों और स्थानीय लोगों के द्वारा उसे अस्पताल लाया गया। अंशु को गोली लगने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना के बाद युवक घर छोड़ कर फरार है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।

Related Post
Recent Posts