अवैध रूप से भारत में घुसा चीन का नागरिक, नेपाल के रास्ते बिहार में हुआ दाखिल, पूछताछ जारी

GridArt 20230608 142548754

नेपाल की सीमा के रास्ते बिहार में अवैध रूप से एक चीनी नागरिक के दाखिल होने पर हड़कंप मच गया। चीन के नागरिक को मुजफ्फरपुर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने गुरुवार को एक चीन के नागरिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स के पास कोई वैध वीजा नहीं था और वह अवैध रूप से देश में घुसा था। पुलिस ने बताया कि चीन के नागरिक की पहचान ली जियाकी (60) के रूप में हुई है। उसे मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के बैरिया बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल और अन्य सामान भी जब्त किया है।

कैसे मुजफ्फरपुर पहुंचा, किसने की मदद

पूछताछ के दौरान ली जियाकी ने कबूल किया कि वह नेपाल सीमा के रास्ते बिहार में दाखिल हुआ था। हालांकि, पुलिस को उससे पूछताछ करने में दिक्कत हो रही है, क्योंकि ली को अंग्रेजी ज्यादा नहीं आती। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह मुजफ्फरपुर कैसे पहुंचा और किसने उसकी मदद की। फिलहाल उसे ब्रह्मपुरा पुलिस की हिरासत में रखा गया है।

चीनी नागरिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार ने कहा, “गुरुवार को ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के बैरिया इलाके से एक चीन के नागरिक को गिरफ्तार किया गया। उसके पास उचित दस्तावेज नहीं थे। हमने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। हमने उससे पूछताछ के लिए एक चाइनीज इंटरप्रेटर को बुलाया है। अन्य खुफिया एजेंसियों को भी उसकी गिरफ्तारी के बारे में सूचित कर दिया गया है। वे भी उससे पूछताछ करेंगी।” (आईएएनएस)