मुंबई के दादर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां कॉलेज जा रही एक लड़की के सिरफिरे ने उसके बाल काट दिए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने युवती के बाल काटे और फिर मौके से फरार हो गया। युवती ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है और आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
इस तरह हुई घटना
कल्याण की रहने वाली और माटुंगा के रूपारेल कॉलेज में पढ़ने वाली युवती सोमवार सुबह करीब 8 बजे ट्रेन से कॉलेज जा रही थी। वह करीब 9:15 बजे दादर स्टेशन पर उतरी और जब वह दादर ब्रिज पर टिकट बुकिंग विंडो पर पहुंची तो उसे अचानक अपनी पीठ पर कुछ चुभने जैसा महसूस हुआ। जैसे ही उसने पीछे मुड़कर देखा उसे एक अजनबी तेजी से बैग लेकर भागते हुए दिखाई दिया। उसके बालों में हाथ घुमाने पर उसने पाया कि उसके बाल आधे कटे हुए थे। यह देखकर वह डर गई लेकिन उसने हिम्मत जुटाकर आरोपी का पीछा करना शुरू किया लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी वहां से भाग निकला और गायब हो गया।
CCTV फुटेज से आरोपी की तलाश
इसके बाद लड़की ने पुलिस स्टेशन जाकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके और उसे गिरफ्तार किया जा सके।
वहीं लड़की ने पुलिस से यह भी मांग की है कि इस तरह के सिरफिरे आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए ताकि अन्य लड़कियों को इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।